बांधते समय भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां

Rakhi

Image Credit - Socal Media

1. रक्षाबंधन के दिन सर्वप्रथम राखी भगवान श्री गणेश, शिव जी, हनुमान जी तथा कृष्‍ण जी को बांधना शुभ होता है। 

Image Credit - Socal Media

2. रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। भद्राकाल में भूलकर भी भाई को राखी न बांधें।

Image Credit - Socal Media

3. काले धागे की, टूटी-फूटी या खंडित राखी अपने भाई को न बांधें। 

Image Credit - Socal Media

4. प्लास्टिक तथा अशुद्ध चीजों से बनी एवं अशुभ चिह्नों वाली तथा भगवान की फोटोयुक्त राखी भूलकर भी न बांधें। 

Image Credit - Socal Media

5. भैया को राखी बांधते समय सिर ढंकना न भूलें। ध्यान रहे कि भाई और बहन दोनों का सिर ढंका हुआ हो।

Image Credit - Socal Media

6. राखी बांधने वक्त राखी का मंत्र बोलना न भूलें। मंत्र- 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः'।

Image Credit - Socal Media

7. अपने भाई को राखी बांधने के पूर्व तिलक करते समय रोली या चंदन लें, सिंदूर से तिलक ना करें। 

Image Credit - Socal Media

8. राखी बांधने वक्त भाई को मुख दक्षिण में ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Image Credit - Socal Media

9. भाई की आरती करते समय टूटा-फूटा दीपक न लें। बहन के आरती करने के पश्चात भाई थाली में दक्षिणा दिए बगैर अपनी जगह से ना उठे। 

Image Credit - Socal Media

10. राखी बंधवाने के पश्चात भाई अपनी बहन के पैर अवश्य छूएं। यदि भाई बड़ा है और बहन छोटी तो बहन को भाई के पैर छूना उचित रहता है।

Image Credit - Socal Media