को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इनमें से कोई एक उपाय

मां लक्ष्मी

Image Credit - Socal Media

कहते हैं कि देवी लक्ष्मी के शुभ चरण घर में कभी धन की कमी नहीं होने देते हैं.

Image Credit - Socal Media

इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है.

Image Credit - Socal Media

कहते हैं कि जहां शंख होता है, वहां लक्ष्मी स्वयं खिंची चली आती हैं.

धनलक्ष्मी की कृपा पाने के पांच चमत्कारी उपाय

Image Credit - Socal Media

हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करने से दरिद्रता का नाश होता है.

Image Credit - Socal Media

मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से ही करना चाहिए

Image Credit - Socal Media

माता लक्ष्मी की कृपा बिना श्रीहरि के नहीं मिल सकती है. घर के पूजा स्थान पर विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा रखें.

Image Credit - Socal Media

शाम के समय पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाने से घर में धन की बर्बादी नहीं होती है

Image Credit - Socal Media

मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाएं. इसमें चीनी की जगह मिसरी मिलाएं.

Image Credit - Socal Media